नैना, तिरछी नज़र वाली
उसके नीले नैनों की तिरछी नज़र से
इस कद्र थे यारों हम यूँ घायल हुए
जब पता चला नज़र ही तिरछी है
तो दिमाग से यारो हम पागल हुए
पहले तो इसे नज़ाकत समझ कर
मैं अपनी सुध बुध सी खो पड़ा
किंतु सच्चाई का सामना करने पर
कमरे में तन्हा सा बैठ कर रो पड़ा
नैना नाम अब जब भी सुनाई देता है
तो मेरा दिल अनगिनत गालियाँ देता है
Ravi Goyal
03-Jul-2021 10:27 PM
बहुत खूब 👌👌
Reply
Vfyjgxbvxfg
03-Jul-2021 07:02 PM
बहुत खूब
Reply
Swati chourasia
03-Jul-2021 06:32 PM
Nice 👌
Reply